प्रतापगढ़। आज भारतीय किसान संघ द्वारा प्रतापगढ़ जिले के तहसीलदार प्रतापगढ़ को व समस्त तहसीलों पर धर्मांतरण की गतिविधियों को रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया।
राजस्थान के दक्षिणी भाग डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर के वनवासी अंचल में एनजीओ के माध्यम से गरीब और अशिक्षित बंधुओं को धन का लालच देकर के धर्म परिवर्तन करा रहे हैं और अवैध रूप से समुदाय विशेष का धार्मिक भवन का निर्माण चोरी छुपे कर रहे हैं। इसके लिए ज्ञापन दिया कि सरकार समुदाय विशेष का धार्मिक भवन की जांच कर उन्हें समाप्त करें और उनपर कानूनी कार्रवाई करें।
आज के ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री गोपाल कुमावत खतवड़ अवलेश्वर के नेतृत्व में काश्तकारों ने ज्ञापन दिया।
इस दौरान आशाराम पाटीदार असावता, धर्मेंद्र माली प्रतापगढ, भगत पाटीदार कुलमीपुरा, बलवंत शर्मा धमोत्तर, श्याम माली प्रतापगढ, सोहनलाल कुमावत बसेड़ा, मांगीलाल बसेड़ा, राजू कुमावत अवलेश्वर आदि किसानो ने भाग लिया।