नीमच। पीएमएफएमई योजना का लाभ लेकर नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड के गांव भाटखेडी निवासी युवा किसान श्याम कारपेंटर परंपरागत खेती कर रहे थे,ऐसे में उन्हें उद्यानिकी अधिकारियों से पीएमएफएमई योजना की जानकारी मिली, तो उन्होने इस योजना के तहत मसाला प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन प्रस्तुत किया। उन्हें मसाला प्रसंस्करण प्लांट के लिए 8.50 लाख रूपये का ऋण मिला। इस पर शासन की ओर से 35 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी मिला है। किसान श्याम कारपेंटर पीएमएफएमई योजना का लाभ उठाकर,अब किसान से उद्यमी बन गए है। वे एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित धनिया का प्रोसेसिंग कर बाजार में विक्रय कर अच्छा लाभ कमाने लगे है। इस योजना से श्याम कारपेंटर को स्वयं तो रोजगार उपलब्ध हुआ ही हैसाथ ही वे अपने प्रोसेसिंग प्लांट में अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है।
श्याम कारपेंटर ने पीएमएफएमई योजना के तहत 8.50 लाख का ऋण लेकर एक-जिला एक-उत्पाद के तहत चयनित धनिया एवं मसाला का ग्रेडिंग क्लिनिंग एवं प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट से उन्हे, प्रतिमाह अच्छी आय हो रही है। श्याम ने अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर, आत्म निर्भरता हांसिल की है।अब वे अन्य किसानों को भी पीएमएफएमई योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कर रहे है। किसान श्याम कारपेंटर इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे है।