जावद। स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद ब्रांड एंबेसडर रहकर अपनी सक्रियता से जावद को नंबर 1 जैसी उपलब्धि प्राप्त करने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी समीप ग्राम धनेरिया स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाकर स्कूली बच्चो को स्वच्छता अभियान एवं यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।
युवा नेता नारायण सोमानी ने स्कूली बच्चो को शपथ के दौरान कहा कि आप घर पर जाकर अपने माता, पिता, अंकल, बडे भाईयो एवं पडोसियो को कहे कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनकर चलाए, सडक पर मुडाव आने पर वाहन धीरे चलाए, बीच रास्ते में कोई दुर्घटना होते हुए दिखे तो घबराए नही घायल को पास का हास्पीटल या ट्रामा सेंटर तक 1 घंटे के अंदर पहुंचाकर उस व्यक्ति की जान बचाए, ऐसा करने पर गुड सेमेरिटन योजना के अंतगर्त शासन द्वारा 5 हजार रूपये नगद व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा, इस जानकारी के लिए जावद बस स्टैंड पर बोर्ड लगाया है।
इस मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सेन, स्कूल प्राचार्य प्रेम दास बैरागी, शिक्षक हिंमत गुंदली, आंगनवाडी शिक्षिका दुर्गा धाकड, सहायिका वंदना प्रजापत, पंकज धाकड आदि मौजूद रहे।