खरगोन। शहर से आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित मेहरजा तीर्थ में जय राजपूताना संघ का पोस्टर विमोचन किया गया। यह बैठक 24 दिसम्बर से 28 तक होने वाले शिविर को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पोस्टर विमोचन किया गया। मध्य प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कठोडिया ने बताया कि यह महासमर भूमि शिविर जो कि पांच दिन का आयोजित होगा। साथ ही शिविर में तलवारबाजी निशाना बाजी तीरंदाजी साफा बांधना क्षत्रिय संस्कारों के बारे में बताया जायेगा।
शिविर में पूरे भारत से शिविरार्थी इस शिविर में भाग लेंगे। पोस्टर विमोचन में प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कठोडिया व बौद्धिक प्रमुख जयसिंह सोलंकी महाराजगंज जिला संरक्षक हेमेंद्र सिह सोलंकी शिविर प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह राणा, राजेश सिंह चौहान, जय सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।