मोरवन। ग्राम पंचायत आमलीभाट के उप सरपंच और युवा नेता हरीश कुमार तंवर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से प्रेम का उदाहरण पेश करते हुए स्कूली और आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर जन्मदिन को यादगार बनाया। जन्मदिन के उपलक्ष में नन्हे-मुन्ने बच्चों को फल फ्रूट व उपहार स्वरूप पेन पेंसिल वितरित किए।
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर विद्यालय और आंगनवाडी परिवार के नन्हें-मुन्ने बच्चे व विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक नारायण दास, शिक्षक बालमुकुंद धनगर, सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर साहब भंवर सिंह हाडा, पंच चेतना तंवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज मेहता, आंगनवाड़ी सहायिका, दिलीप सिंह हाडा आदि उपस्थित थे।