खरगोन। अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन वृक्षतीर्थ मेहरजा में रखा गया। समाजजन की मानें तो निमाड़ क्षेत्र में पहली बार परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने पंजीयन कराते हुए आयोजन को सार्थक किया। जबकि आयोजन की बेला में ऊर्जा मंत्री उषा ठाकुर भी पहुंची और समाज की पहल का स्वागत किया।
बता दें कि 265 से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर आकर परिवार के साथ गोत्र का परिचय दिया। इसी बीच स्मारिका का विमोचन भी हुआ। इस दौरान समिति के नरेंद्र चौहान ने बताया कि समाज की प्रगति के लिए परिचय सम्मेलन महती आवश्यकता हैं, ऐसे में सम्मेलन के माध्यम से वर-वधू चयन आसान तरीके से हो जाता है।