सरवानिया महाराज । शहर मे एक बार फिर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्री खाकरदेव महाराज मंदिर समिति के सानिध्य व नगर वासियों के सहयोग से नवयुवक तेजाजी मण्डल के तत्वाधान मे 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 26 दिसंबर से नीमच-सिंगोली रोड स्थित श्री काल भैरव मुक्तीधाम के पास पण्डित श्याम शुभम के मुखारविंद से होने जा रहा है।
भागवत कथा की जानकारी देते हुए वीर तेजाजी नवयुव मंडल समिति के अध्यक्ष जगदीश माली ने बताया कि 26 दिसम्बर से सरवानिया महाराज के श्रीकालभैरव मुक्तिधाम के समीप श्याम शुभम महाराज वृंदावन धाम के मुखारविन्द से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां व प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। कथा 26 दिसम्बर को शिव मंदिर से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी जो 1 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 तक संचालित की जायेगी।
नव युवक तेजाजी समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त नगरवासियो से सहयोग करने की अपील की जिससे ये आयोजन एक भव्य रूप मे आयोजित हो।