कटनी। बजरंग दल ने विशाल शौर्य पथ संचलन यात्रा क्रमबद्ध तरीके से निकाली। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने हाथों में केसरिया झंडा थामा।
गीता जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय संयोजक के तत्वावधान में यह यात्रा शहीदों को याद कर धर्म और संस्कृति का अस्तित्व हमेशा कायम रहे इस उद्देश को लेकर निकाली जाती है। बड़ी संख्या में बजरंगियों ने विभिन्न मार्गाे से होते हुए यह विशाल शौर्य यात्रा निकाली।