शाजापुर। विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से उसे खत्म करने को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा 8 जनवरी जन आंदोलन भोपाल में किया जाएगा। जिसके तैयारी को लेकर गुलाना तहसील के करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक समाज जनों को उक्त आंदोलन में आमंत्रित किया जा रहा है। जिसको लेकर बोलाई मे बैठक आयोजित की गई।
उक्त जानकारी देते हुए करणी सेना परिवार के सदस्यों ने बताया कि उक्त बैठक के साथ ही उक्त जन आंदोलन के पेंपलेट वह आमंत्रित पत्र भी आए हैं। जहां सर्वप्रथम हमने श्री बालाजी सरकार बोलाई में प्रथम निमंत्रण देकर घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर जन आंदोलन में सादर आमंत्रित किया गया है। जहां करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुरा के द्वारा उक्त आंदोलन 8 जनवरी 2023 को होगा जिसके तैयारी चल रही है।