मनासा। मन्दसौर विभाग के सेवा प्रमुख नारायणसिंह की उपस्थिति में रविवार को देर शाम 4 बजे करीब मनासा नगर की जोगणिया सेवा बस्ती में संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता बस्ती की निवासी रेसलीबाई भील ने की एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बस्ती के निवासी एवं बच्चे उपस्थित थे। बस्ती में प्रति सप्ताह बच्चो को संस्कार और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता की सुपुत्री अतिशौर्या कंवर का जन्मदिन भी संस्कार केंद्र पर मनाया।