मनासा। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज चौकरा महासभा के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन दिनांक 11 दिसम्बर को भादवामाता जी में संपन्न हुआ। जिसमे कुल मतदाता 551 थे। जिसमें से कैलाश चंद्र शर्मा बांगरेड़ वाले को 238 मत, जगदीश चंद्र पुरोहित राजपुरिया वाले को 165 मत, गिरिराज पंचारिया मनासा को 22 मत प्राप्त हुए और 2 मत निरस्त पाए गए। इस प्रकार कूल 427 गिरे।
इस प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी द्वारा कैलाश चंद शर्मा को विजय घोषित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बाबूलाल शर्मा सिंगोली, नीमच जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, मंदसौर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय व्यापार प्रकोष्ठ अनिल पुरोहित मंदसौर एवं समाज के सभी बंधु उपस्थित थे।
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए सभी मतदाताओं को एवं समाज बंधुओं को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक आभार देवीलाल शर्मा मनासा सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रकट किया।