NEWS : राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में पदमा दशोरा दंपत्ति करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व, कोटा में झटका स्वर्ण पदक, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौडगढ। राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में पदमा दशोरा सहित सभी वरिष्ठ नागरिकों का विजयी परचम एकेडमी सचिव अमित दशोरा ने बताया कि चितौडगढ के 65 प्लस मिश्रीत युगल मंे पदमा दशोरा व जगदीश दशोरा राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता कोटा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसमें पदमा दशोरा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसी तरह 75 प्लस में चितौडगढ के पुरूषोत्तम दशोरा व आरएल मारू ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ये सभी 19 मार्च से 26 मार्च तक राष्ट्र स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता गोवा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान बेडमिन्टन संघ सचिव केके शर्मा ने इन्हें स्वर्ण पदक दें राष्ट्र स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।