रतलाम। जिला पंचायत रतलाम, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार कार्यालय रतलाम एवं शासकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय आईटीआई परिसर में आयोजित हुए रोजगार मेले में 15 कंपनियाँ सम्मिलित हुईं। कुल 210 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया जिसमें से प्राथमिक रूप से कुल 163 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया। वेल्शन फार्मर रतलाम 37, माही ग्रुप बांसवाडा 24, टाटा मोटर्स अहमदाबाद 15, नवभारत फर्टीलाईर इंदौर 5,जीओ फाइबर रतलाम 14, एलआईसी रतलाम 22, नीरज फुड रतलाम 10, एलएनसीटी इंदौर 08, कटारिया एरीगेशन रतलाम 07, डी एण्ड एच सेक्रोन तथा अनब्रेको 06, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 03, मेडिसेवा प्रा. लई. इंदौर द्वारा 02 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।