रतलाम। मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज और युवाओं को अवगत कराने, नशामुक्ति के लिये जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 31 मई को ’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ का आयोजन कर जागरूकता संबंधी विविध आयोजन होंगे। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों जैसे- कैंसर, टी.बी, हृदय रोग आदि से बचाव करने के लिये जनजागृति लाना है। वर्तमान में प्रदेश स्तर पर नशामुक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम- ’’ हमें भोजन की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं, पर आधारित 31 मई 2023 ’’ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के आयोजन के अवसर पर जिले में विविध गतिविधियों का आयोजन होगा इनमें जिले के स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
समर केम्पों प्रतियोगिताएं- चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली आदि, मैराथन, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के कार्यक्रम और तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित वॉल पेंटिंग तथा विद्यालय, महाविद्यालयों के 100 मीटर दायरे की पान, गुटका दुकान संचालन पर प्रतिबंध सहित शासकीय, सार्वजनिक स्थलों के आसपास बैनर द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मानव श्रृंखला, पम्पलेट वितरण, हस्ताक्षर अभियान और राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।