आगर मालवा। जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल द्वारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह 31 मई से 02 जून 2023 तक जिला मुख्यालय आगर स्थित नवीन मांगलिक भवन, गांधी उपवन परिसर में प्रतिदिन सायं 07ः00 बजे से किया जाएगा। समारोह में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ‘भक्तिमति शबरी‘ निषादराज गुह्य‘ और ‘लछमन चरित‘ लीलाओं पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं का मंचन होगा। तीन दिवसीय समारोह में श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। जिसमें 31 मई को निर्देशक विशाल कुशवाहा, उज्जैन द्वारा ‘निषादराज गुह्य‘, 01 जून को निर्देशक कीर्ति प्रामणिक उज्जैन द्वारा ‘भक्तिमति शबरी’ तथा 02 जून को निर्देशक रत्नेश साहू नर्मदापुरम द्वारा लछमन चरित पर आधारित वानवासी लीलाओं का मंचन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय वनवासी लीला समारोह में जिले की जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।