कटनी। शासन निर्देशों के परिपालन तथा कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले की ग्राम विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों आयोजित होने वाले शिविरों में नागरिकों के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाकर मौके पर ही सेवाएं प्रदान की जा रही है। अभियान के तहत विगत 25 मई तक आयोजित शिविरों के दौरान योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के प्राप्त कुल प्राप्त 1574 आवेदनों मंे 1371 आवेदनों में सेवाएं प्रदान की जा चुकी है।
योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र के 538 , मृत्यु प्रमाण पत्र के 456, विवाह पंजीयन 288 , जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति 53, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुडवाना 15, मृत्यु के 1 वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति 21 इस तरह कुल 1371 प्रकरणों लगभग 87 फीसदी आवेदनों में नागरिकों को सेवाएं प्रदान की गई।
--
वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।