भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम अभियान के तहत जोड़े जायेंगे।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम है इस प्रकार बीएलओ द्वारा 23 जून तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्तकरण, नामावली एवं ईपिक की विसंगतियो को दूर करना, 25 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रारूप 1 से 8 की तैयारी, 02 अगस्त को एकजाई प्रारूप में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 02 अगस्त से 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तिया दर्ज करना, 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियो का निराकरण, 29 सितम्बर को नामावली की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।