BREAKING NEWS
NEWS : फलोदड़ा में किया बीएसी का उद्घाटन,.. <<     KHABAR : दशहरा महोत्सव समिति शास्त्री पार्क स्थित.. <<     NEWS : जयपुर में हुआ भाई बहिन दिवस कार्यक्रम.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ संस्थान की.. <<     VIDEO: संविदा प्रेरक पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट,.. <<     BIG NEWS : नीमच सीबीएन विभाग और गरोठ-बोलिया मार्ग,.. <<     KHABAR : श्री देवनारायण भगवान की शोभा यात्रा में.. <<     KHABAR : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     VIDEO NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले मंदसौर जिले में.. <<     BREAKING: खरगोन जिले से बड़ी खबर, किसानो ने किया.. <<     KHABAR : मनासा कृषि उपज मंडी मे जारी व्यापारियों.. <<     KHABAR : रमा माथुर बनी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा.. <<     KHABAR : राधा अष्टमी के पावन अवसर पर अलौकिक श्याम.. <<     GROUND ZERO REPORTING: मंदसौर #विधानसभा पंहुचा #वॉइस _ऑफ़.. <<     KHABAR : शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना में.. <<     BIG BREAKING : नीमच जिले का मनासा और तहसीलदार का रीडर,.. <<     KHABAR : पात्रताधारी हितग्राही को गैस सिलेण्डर.. <<     KHABAR : म. प्र. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.. <<     KHABAR : जिले में विकास रथ सरकार की योजनाओं और.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 4, 2023, 4:08 pm
BIG NEWS : लाडली बहनों की सुविधा के लिए रविवार को जिला कलेक्टर ने खुलवायें बैंक, अचानक आ पहुंचे युकों बैंक सरवानिया महाराज, श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम का निरीक्षण कर टेका माथा, कहा मेरी जानकारी में जिले का सर्वश्रेष्ठ मुक्तिधाम, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर

Share On:-

सरवानिया महाराज। नगर में यह पहला मौका था कि लाडली बहनों की सुविधाओं के लिए आज रविवार को भी युकों बेंक खुली रही। दरअसल लाडली बहना योजना के डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर से अकाउंट को जोड़ने की कार्यवाही जैसे जैसे 10 जून पास आरही है वैसे वैसे तेज होती जा रही है और इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के बैंक खुले रहे।

डीएम दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद रविवार को दोपहर 12.15 मीनट पर अचानक से यूको बैंक सरवानिया महाराज पहुंचे और लाडली बहना योजना के बेनिफिट को खाते मे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर एक्टिवेट कराने के लिए बैंक और खातेदार के बीच में जो समस्या उत्पन्न हो रही है उसके समाधान के लिए बारीकी और विस्तार से बैंक प्रंबधक दुष्यंत कुमार एंव सहायक प्रबंधक निकिता चोधरी से चर्चा कर खातों की जानकारी ली। इस दौरान नपा अध्यक्ष रुपेंद्र जैन ने नगर परिषद के द्वारा लाडली बहना योजना की जानकारी देकर बैंक मे खाता धारक बहनों को आ रही परेशानियों से डीएम को अवगत कराया। डीबीटी खातों की समस्याओं को जाना। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया की 10 जुन को पैसा डालना है खातों मे इससे पहले सभी खाते डीबीटी एक्टीवेट करें। जिला पंचायत सीईओ ने नपा कर्मचारियों को लाडली बहना ऐप डाउनलोड कर उसमें खुद भी डीबीटी एक्टीवेट करने के निर्देश दिऐ।

लाडली बहनों से संवाद, बताया क्यों है समस्या खातें संबंधी-

डीएम जैन ने बैंक मे मौजूद लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों से संवाद कर उन्हें बताया कि अधिकतर डीबीटी मे मैसेज व खाता लिंक एक्टीवेट की समस्या उन बहनों को ज्यादा आ रही है जिनके एक से अधिक खातें है तथा अन्य बैकों मे है। हम डीबीटी के माध्यम से ऐसे खाताधारक बहनों के खातों की जानकारी एकत्र कर एक खातें को एक्टीवेट कर रहे हैं। ताकि आपके खातों मे लाडली बहना का पैसा आ सके। 

जिले के दोनों अधिकारियों ने श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद कामत ने धामनिया लासुर चौराहा स्थित श्री काल भैरव मुक्तिधाम का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने मुक्तिधाम परिसर में स्थित श्री काल भैरव को शिश नवाया तथा भोलेनाथ स्टेच्यू पर वंदन किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मुक्तिधाम समिति द्वारा द्वारा किए गए कार्य एवं आय और व्यय लेखों की जानकारी ली। अधिकारी मुक्तिधाम के अकाउंट के डिजिटाइजेशन संबंधी जानकारी पर सराहना की। डीएम दिनेश जैन ने काल भैरव मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप वर्षा काल में अधिक से अधिक और वृक्षारोपण करें तथा साथ ही आमजन को भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करें। पर्यावरण संरक्षण चेतना जागृत करें साथ ही जैन ने एवं सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद ने संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन को कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस इस मुक्तिधाम परिसर में नगर परिषद के माध्यम से मनाया जाए। 

बाहर से देखने पर पर्यटन स्थल, जिले का सर्वश्रेष्ठ मुक्ति धाम-

औचक निरीक्षण करने के पश्चात डीएम जैन ने कहा कि बाहर से देखने पर यह मुक्तिधाम नहीं लगता है यह कोई एक पर्यटन स्थल प्रतीत होता है मेरी जानकारी में शायद यह जिले का सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण व हितेषी तथा सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने वाला सर्वश्रेष्ठ मुक्तिधाम परिसर होगा। समिति के लोगों से कहा की आप और अच्छे नवाचार किजिए जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा। 

प्राकृतिक सुंदरता के बीच बाबा कालभैरव को टेका मत्था-

डीएम जैन व सीईओ जिला पंचायत ने मुक्ति धाम परिसर मे खडें पैड़ पौधों के साथ साथ आम के वृक्षों पर लदे आम आदि की प्राकृतिक सुंदरता को देख मन हर्षित हो गया। डीएम ने काल भैरव मुक्ति धाम परिसर मे स्थित श्री काल भैरव मंदिर पर बाबा काल भैरव को माथा टेक जिले मे खुशहाली तरक्की और सुख शांति की कामना की। 

डीएम ने विस्तार से ली मुक्ति धाम के सेवा कार्य की जानकारी

डीएम जैन के आगमन की जानकारी लगने पर पहले युकों बैंक पहुंच नगर परिषद अध्यक्ष रुपेंद्र जैन ने बैंक और खातेदार के बीच आ रही समस्या को लेकर चर्चा की फिर मुक्ति धाम परिसर मे समिति की विस्तार से जानकारी देकर किए जा रहे कार्यों के विषय मे बताया। इस दौरान जी एल धनगर विज्ञान शिक्षक शाउमावि जनकपुर ने भी पर्यावरण सरक्षण के लिए समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ साथ अंत्येष्टि मे आने वाले लोगों को मिलने वाली उपलब्ध सुविधाओं के बारे मे बताया। 

ये रहे मौजूद- 

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रुपेंद्र जैन, नगर परिषद अकॉउंटेड रोहित वर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आभा पाटीदार, शिक्षक जी एल धनगर, पत्रकार दिनेश वीरवाल, श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम समिति अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, फस्ट न्यूज एप्लिकेशन बबलू माली, नपा कर्मचारी अजय प्रताप सिंह राणावत, घनश्याम पाल, कपड़ा व्यवसायी अरविंद मालू सहित अन्य उपस्थित रहे। 

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE