BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी अंकित.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : नीमच जिले के आंतरी माता के युवराज का.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की मनासा पुलिस और मुखबिर की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : भाजपा नेता अनिल नागोरी के पेट्रोल पंप पर.. <<     MANDI BHAV : मंडी में बढ़े डॉलर चना के भाव, मसूर और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा के.. <<     KHABAR : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तपोभूमि नीमच.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत ह‍स्‍ताक्षर.. <<     VIDEO NEWS: नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन ने दहलीज पर रखे.. <<     KHABAR : एसपी कार्यालय पहुंचे खाटू श्याम मंदिर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 22, 2023, 12:28 pm
KHABAR : स्कूल ग्राउंड में लोग फेंकते हैं कचरा, कूड़ा, ऊगी गाजर घास, स्कूल ग्राउंड में लगता है असामाजिक तत्वों का डेरा, पढे़ मनोज शुक्ला की खबर  

Share On:-

भोरासा। नगर के बीचों-बीच शासकीय स्कूल ग्राउंड है जिसमे सभी शासकीय स्कूल है।  जो कि कन्या प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी व बालक प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी तक है तथा छात्रावास भी इसी जगह मौजूद है। कहने को तो यहां बाउंड्रीवाल बना दिया गया है। परंतु उसके नक्शे के वीपरित 1 गेट की मंजूरी के बावजूद राजनीतिक दखल के बाद 3 गेट बना दिए गए और असामाजिक तत्वों द्वारा तीनो ही गेट तोड़ भी दिए गए हैं  और यहां पर तीनों गेट चौबीसों घंटे खुले होने से यहां पर आवारा पशुओं का डेरा बना रहता है कई बार यह नासमझ जानवर छोटे-छोटे बच्चों को  मारने की कोशिश भी कर देते है यह तीनों गेट 24 घंटे खुले रहने के कारण आसामाजिक तत्व इस मैदान में आकर नशा व अन्य गतिविधियों को अंजाम देते है इन गेटो के खुले होने से इस बाउंड्री वाल को बनाने से कोई मतलब नहीं निकला रहा नगर में कल अचानक हुई तेज बारिश के कारण  स्कूल ग्राउंड में पानी भर गया और देखते ही देखते स्कूल ग्राउंड तालाब में तब्दील हो गया सुबह स्कूल खुले तो बच्चों को स्कूल में जाने के लिए ग्राउंड में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा व काफी मशक्कत करना पड़ी इस बात की सूचना जब पार्षद व शिक्षा विभाग समिति के अध्यक्ष विनोद डोडिया एवं अन्य पार्षद अफजल मंसूरी को लगी तो वह लोग नगर परिषद इंजीनियर मनोज झवर व दरोगा जमील खान को लेकर स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे और स्कूल ग्राउंड में नालियां खुदवा कर पानी को बाहर निकाला गया वही इस ग्राउंड में आसपास रहने वाले लोग कचरा व कूड़ा भी यही डालते हैं वही नगर परिषद के खराब टैंकर भी यही पड़े हुए है जिन्हे पहले भी जिला कलेक्टर ने यहा से हटाने के निर्देश दिए थे जिस पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई वही इस ग्राउंड में गाजर घास भी बड़ी-बड़ी हो रही है जिससे बच्चों को निकलने में तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है वही इस ग्राउंड की हालत देखी जाए तो यहां लोग वक्त बेवक्त अंदर चले जाते हैं और वही मदिरापान धूम्रपान व कई तरह के असामाजिक कार्य रात के अंधेरे में किए जाते हैं पिछले दिनों हद तो तब हो गई जब कुछ असामाजिक लोगों द्वारा यहां पर बने कन्या हाई स्कूल की दीवार पर लड़कियों के नाम व भद्दे मैसेज लिख दिए व चित्र बना दिए गए थे जिसके बाद स्कूल की लड़कियों में शर्म व भय का माहौल बन गया था। स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसी घटनाओं को लेकर पहले भी भोरासा थाने पर कई बार शिकायत की गई थी परंतु कुछ दिनों तक ठीक चला और अब असामाजिक तत्व फिर से सक्रिय हो गए हैं यू अगर देखा जाए तो लोग यहां ग्राउंड पर बैठे रहते हैं व जगह-जगह शराब की खाली बोतलें शराब पीने के बाद खाली बोतल वही पटक जाते हैं कई बार संस्था के कमरों के ताले और दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं जिसकी सूचना समय-समय पर पुलिस थाने पर की गई है वही पिछले दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल ग्राउंड में बनी शहीद संदीप सिंह यादव  के नाम से नई बिल्डिंग के किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़कियों में लगे कांच फोड़ दिए थे। अब प्रशासन को चाहिए कि  इस स्कूल ग्राउंड में बाउंड्री वॉल तो बनी हुई है लेकिन यहां इस बाउंड्री में तीन गेट लगाए गए है और तीनों ही गेट टूटे पड़े हैं इन्हें अगर रिपेयरिंग करवा कर  समय रहते इन तीनों गेट पर रात के समय में ताले लगवा दिए जाए तो इन स्कूलों में होने वाले नुकसान व असामाजिक तत्व से बचा जा सकता है अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इस और क्या ध्यान देते है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE