सीहोर। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं के लिए फूल बंगला सजाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने सीवन नदी से जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
विठलेश सेवा समिति नगर इकाई ने सीवन नदी के तट से कावड़ एवं झंडा यात्रा का आयोजन किया। 11 किलोमीटर की यात्रा में श्री राधेश्याम विहार कालोनी परिवार ने खिचड़ी, चाय, केले और पानी का वितरण किया।
कांवड़ में जल लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि भोर से ही श्रद्धालु कांवड़ में जल लेकर मंदिर पहुंचे। हर हर महादेव और बोल बम के जयघोषों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। मनोज दीक्षित के अनुसार, श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस दौरान फूल, फल, तुलसी की मंजरी, तुलसी दल और बेल पत्र से शिव की पूजा का विशेष महत्व है।