भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सरकार की ओर से जो कानून आएंगे, उन पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सोमवार को राजधानी भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। इस कार्यक्रम में एमपी विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। नरेंद्र तोमर ने बताया कि विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लगभग 10 बैठकें होंगी। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जो कानून सरकार की ओर से आएंगे उन कानूनों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा और सबकी भागीदारी से यह सत्र भी काफी सार्थक होगा।
12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगी, जो 8 अगस्त तक चलेगी। 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। 2 अगस्त शनिवार और 3 अगस्त रविवार को अवकाश रहेगा। इस सत्र में कई विधेयक, अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
इस मानसून सत्र में मोहन सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसे लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी किया था। सप्लीमेंट्री बजट में फिजूलखर्ची और अफसर के लिए वाहन खरीदी के लिए बजट नहीं मिलेगा। वित्त विभाग ने आदेश में कहा था कि विभाग, वाहन खरीदी का प्रस्ताव न भेजे। वहीं इस सप्लीमेंट्री बजट में जनहित से जुड़ी योजनाओं के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी।