तराना। माँ अहिल्या की नगरी तराना में अति प्राचीन तिलभांडेश्वर महादेव की सावन मास के दूसरे सोमवार कि सवारी का पूजन सर्व प्रथम तिलभाडेश्वर मंदिर में महंत मोहन भारती ने किया पालकी पूजन भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद गोयल,सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रुपेश परमार बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश जोशी सुभाष जोशी सहित पत्रकार अर्पित बोड़ाना पत्रकार विकास कसेरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया शोला धारी मंडल एवं समस्त भक्तों ने बाबा का पूजन किया मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा भगवान भोलेनाथ को शस्त्र सलामी दी गई सवारी मै मां अहिल्यादेवी आदि झांकी की झांकी ढ़ोल पार्टी गणेश बेंड उज्जैन एवं शोला धारी भक्त मंडल एवं सैकड़ों भक्त सवारी के साथ चल रहे थे पूरे नगर में भक्तजनों ने बाबा तिलभांडेश्वर की सवारी का भव्य स्वागत किया पालकी पूजन पंडित महादेव भारती पंडित अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा करवाया गया। नगर सहित आसपास गांवो के सभी शिवालयों में सावन के प्रथम सोमवार को लेकर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी।