नीमच। आज बेटी है तो कल आप हैं इस संदेश को लेकर आराध्या वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय, नीमच में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया। समाजसेवी संस्था जैन सोशल ग्रुप संगिनी मेन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में माताओं को मोतियों की माला पहनाकर, बच्चों के खिलौने व ड्राय फ्रूट, गुड़, दलिया, सोंठ आदि सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट शिवानी जैन ने कहा कि “बेटी है तो भविष्य है। मां परिवार की नींव होती है और बेटियों को जन्म देने वाली माताएं समाज के लिए प्रेरणा हैं।”
कार्यक्रम की अतिथि, संगिनी मेन की संस्थापक डॉ. बीना चौधरी ने बेटियों पर सुंदर कविता प्रस्तुत की और माताओं से संवाद कर उन्हें बेटियों की शिक्षा व अच्छे पालन-पोषण के लिए प्रेरित किया। आराध्या वेलफेयर सोसायटी की संयोजिका एड. मीनू लालवानी ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ष्बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओष् संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। इस अवसर पर श्वेता पोरवाल, अंकिता गांधी, पुष्पा गोखरू, मनीषा मेहता, सुलक्षणा जैन, ज्योति रोहीड़ा, मीना रोहीड़ा, चंद्रशेखर जायसवाल, चंद्रप्रकाश मोमू लालवानी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।