मनासा। अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित भगवान चारभुजानाथ की नगरी कंजार्डा में पहली बार निरूशुल्क नेपाली रुद्राक्ष वितरण का आयोजन 24 जुलाई, गुरुवार को किया जाएगा। यह आयोजन चुंडावत परिवार पलासिया द्वारा अपने पूज्य स्व. नाथूसिंह चुंडावत की स्मृति में किया जा रहा है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए परिवार के जुझार सिंह चुंडावत पलासिया ने बताया कि स्व. नाथूसिंह चुंडावत की पुण्य स्मृति में चारभुजानाथ मंदिर परिसर में यह भव्य धार्मिक आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई, बुधवार को प्रातः चारभुजा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
24 जुलाई, गुरुवार को प्रातः बेला में भगवान का रुद्राभिषेक एवं शिव चालीसा पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक नेपाली रुद्राक्ष का निरूशुल्क वितरण मंदिर परिसर में किया जाएगा।
परिवार के अनुपसिंह चुंडावत ने क्षेत्र के श्रद्धालुजनों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रुद्राक्ष प्राप्त कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।