नीमच। सावन माह के दूसरे सोमवार को नीमच शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। बीती शाम ग्वालटोली बंगाली समाज महिला मंडल ने एक भव्य और प्रभावशाली कावड़ यात्रा का आयोजन किया।
यह यात्रा बंगाली कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर परिसर से ढोल-धमाकों और डीजे के संग पूरे उत्साह से निकली। शहर के प्रमुख मार्गों गायत्री मंदिर रोड, कमल चौक, टैगोर मार्ग और सीआरपीएफ रोड से होते हुए यह अद्भुत यात्रा सीधे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुँची। यात्रा में शामिल महिलाओं और बालिकाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ अपने कावड़ में लाए गए पवित्र जल से भगवान किलेश्वर महादेव का अभिषेक किया।
इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना की गई और सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस शानदार कावड़ यात्रा में बंगाली समाज की महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों ने भगवान भोलेनाथ का मनमोहक स्वांग रचकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वे आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा के दौरान महिलाएं भजनों पर झूमती-गाती चल रही थीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।