शाजापुर। जिले के लालघाटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी की लौंदिया रोड पर गल्ला व्यापारी जितेंद्र उर्फ राजा राठौड़ ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली है मृतक के भाई की सूचना पर लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरा एवं शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है जहा पीएम जारी है घटना सोमवार देर रात की है जहां हरायपुरा निवासी युवक भूपेंद्र राठौर ने लालघाटी थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई जितेंद्र राठौर उर्फ राजा राठौर जो लोंदिया रोड पर गला खरीदने की दुकान संचालित कर रहे थे उनका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है।
लालघाटी पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू करती है पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पायेगा।