नीमच। श्रावण मास के योग पर सिद्ध रूद्राक्ष निःशुल्क धरण का कार्यक्रम बावड़ी वाले बालाजी मंदिर पर श्रावण सोमवार को रखा गया। जहां पर पंडित प्रशांत व्यास एवं उनकी रुद्राक्ष जन सेवा संस्था एवं जय भोले ग्रुप एवं भक्तजनों के सहयोग से लगभग 1500 से अधिक भक्त जनों ने निशुल्क रुद्राक्ष धारण किया। पंडित व्यास ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में कई जगहों पर इस तरह के आयोजन पहले भी हो चुके हैं तथा आज रेवली देवली में यह आयोजन रखा गया । उन्होंने सिद्ध रूद्राक्ष धारण करने के लाभ भी बताएं। महामृत्युंजय महायज्ञ में विशेष विधि से अभिमंत्रित सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष से आरोग्य ,सुख शांति, समृद्धि एवं रक्षा की कामना हेतु यह लाभकारी है।