नीमच। देश में वक्फ अधिनियम के सख्ती से लागू होने के बाद मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अब एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में नीमच जिले में वक्फ की कृषि संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की पहचान कर 35 कब्जेधारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इस संबंध में जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष फिरोज पठान, सचिव सादिक हुसैन एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील कुरैशी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
कमेटी ने बताया कि वक्फ की जिन जमीनों को दानदाता ने धार्मिक, सामाजिक या कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए दान किया था, उन पर लंबे समय से कुछ लोग अवैध रूप से कृषि कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें विधिवत नोटिस देकर कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश-
कमेटी ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर द्वारा भी जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वक्फ कमेटी का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि दानदाता की मंशा के अनुसार वक्फ संपत्तियों से होने वाली आय गरीब और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों के हित में खर्च की जा सके। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला वक्फ कमेटी के मीडिया प्रभारी नोशाद अली द्वारा दी गई।