कसरावद। खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खलटाका के सेंधवा से इंदौर जाने वाले मार्ग नए पुल के पास हाईवे पर बीती रात्रि करीब दो बजे के करीब मुंबई से इन्दौर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कन्टेनर क्रमांक एच आर 55 ए एल 5570 ने आगे चल रहे टमाटर से भरे पिकअप वाहन को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलटी खा गया था।कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पिकअप वाहन में टमाटर भरे हुए थे। इस दौरान इंदौर की और जा रहा था इस दौरान पिकअप वाहन को अपनी चपेट में ले लिया दोनों वाहनों के चालको को मामुली चोटे आई है।जिन्हे हॉस्पिटल भेजा गया था।
दोनो वाहन इंदौर की और जा रहे थे। वही घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर दुकानदार अपनी अस्थाई दुकानें लगाते हैं। अगर यह घटना दिन में होती तो एक बडा हादसा हो सकता था। क्योंकि सारी दुकानें हाईवे के पास किनारे तक दुकाने लगती है सम्बंधित टोल टैक्स कम्पनी अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है पुर्व में भी एक हादसा हो चुका है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मोत हो गई थी।अभी भी पुल के पास यही हालत बने हुए हैं।