चित्तौड़गढ़। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही सक्षम सेवा संस्थान के सचिव योगेश कनोजिया ने बताया कि संस्था द्वारा एक मुहिम वृक्ष मित्र योजना चलाई जा रही है। जिसमे संस्था के सदस्य अलग-अलग स्थानों का चयन कर वृक्षा रोपण करते आ रहे हैं अभी तक संस्था द्वारा लगभग 3 हजार से अधिक वृक्षा रोपण किये जा चुके हैं। इस वर्ष भी 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य संस्था के सदस्यों द्वारा लिया गया है। संस्था नगरवासियों से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर पौधा रोपण करें और चित्तौडग़ढ़ शहर को हरा भरा करने में अपना योगदान दें।