कंजार्डा। चार भुजा धाम कंजार्डा में हरियाली अमावस्या महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है हरियाली अमावस्या पर भगवान चारभुजा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। अमावस्या के भव्य समारोह को लेकर समिति सदस्यों द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां चल रही है। प्रतिदिन हनुमान चौक पर भव्य विद्युत चलित झाकियां बनाई जा रही है। मंदिर को भी आकर्षक फूलों विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। झांकियों को निहारने के लिए ग्रामीण रोजाना आ रहे हैं। भगवान की भव्य सवारी डीजे ढोल बैंड बाजों के साथ नाचते गाते मिलेगी। जगह जगह भगवान का स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया जावेगा। ग्राम पंचायत एक दिन के महोत्सव में मेले में आने वाली दुकानों को व्यवस्थित लगवाए ताकि आम जन को ओर झरनेश्वर महादेव जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। भक्तों से मंदिर समिति पंचों ने अपील की है कि हरियाली अमावस्या पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान श्री चार भुजा के दर्शन लाभ लेकर भव्य सवारी का आनंद ले।