मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा-कंजार्डा रोड पर स्थित भाटखेड़ी गांव के समीप मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार वेगेनार कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक सुरक्षित बच गया। दुर्घटना में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम लगभग 7 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब मनासा से कंजार्डा की ओर जा रही कार के चालक ने सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई।
कार में दो युवक सवार थे। दुर्घटना में एक युवक को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरा युवक सुरक्षित रहा। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार नीमच के बघाना क्षेत्र के एक युवक की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।