मंदसौर। पुलिस द्वारा लायंस क्लब मंदसौर के संयुक्त तत्वाधान में जिला पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं जवानों का हेल्थ चेकअप शिविर किया गया, जिले के थाना/ चौकी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 170 पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने लिया स्वास्थ्य लाभ, बीपी, शुगर, ईसीजी, नेत्र एवं दंत परीक्षण समेत अनेक बीमारियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु समय समय पर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.25 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र भास्कर के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक दिनेश बेन के नेतृत्व में मंदसौर पुलिस द्वारा लायंस क्लब मंदसौर के संयुक्त तत्वाधान में जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला पुलिस लाइन मंदसौर में किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में 11 सदस्यीय डॉक्टर एवं उनके स्टाफ द्वारा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सक टीम जिनके द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
1. डॉ. सुरेश पमनानी सर (
2. डॉ. सुशील देवडा सर (ड्यूटी डॉक्टर)
3. डॉ. श्रुती चेलावत (दंत रोग विशेषज्ञ)
4. डॉ. विक्रांत भावसार (नेत्र विशेषज्ञ)
5. संदीप पारीदार स्टाफ पमनानी हॉस्पिटल
6. विशा पंवार स्टाफ पमनानी हॉस्पिटल 7. विकास पारीदार स्टाफ पमनानी हॉस्पिटल
8. मुस्कान सुर्यवैशी स्टाफ पमनानी हॉस्पिटल
9. दिपक (स्टाफ पमनानी हॉस्पिटल)
10. सत्यनारायण गुर्जर (स्टाफ विक्रांत हॉस्पिटल)
11. राहुल वर्मा (स्टाफ विक्रांत हॉस्पिटल)
उपरोक्त चिकित्सकीय टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण समेत अन्य बीमारियों के परीक्षण किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक दिनेश बेन, थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिंह, सूबेदार सतेंद्र सिंह राजपूत, सूबेदार सुमित्रा सोलंकी समेत जिला पुलिस के थाना/चौकी, कार्यालय के 170 अधिकारी कर्मचारी समेत लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष - लायन रत्नेश कुदार एवं सचिव- लायन डॉ विक्रांत भावसार एवं लायंस क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।