खरगोन। जिले के कसरावद में श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर वार्ड नंबर 7 पार्षद रेखा हेमंत सोनी के नेतृत्व में कसरावद नगर में महिलाओं द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा एक अद्वितीय और प्रेरणास्पद आयोजन के रूप में सामने आई है। इस धार्मिक यात्रा में महिलाओं की आस्था, उत्साह और सामूहिक ऊर्जा देखते ही बनती है। मां नर्मदा के पवित्र जल को कावड़ में भरकर 150 से अधिक महिलाएं नगर की सुख-समृद्धि और शांति की कामना के साथ छोटे भिलट देव के मां नर्मदा के जल से अभिषेक किया जाता है नगर की सुख समृद्धि शांति के लिए महिलाओं की एकता, सामाजिक सहभागिता और जन-जागरूकता का भी प्रतीक बन चुका है। पार्षद रेखा हेमंत सोनी द्वारा बताया गया कि बीते तीन वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही इस कावड़ यात्रा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि यह आयोजन नगरवासियों के लिए कितना भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।