सनावद। लायंस क्लब सनावद स्नेह द्वारा जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं की शिक्षा हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस तारतम्य में क्लब की एलसीआईएफ अनिता भागचंद जैन ने शासकीय कन्या शाला की कक्षा 9 वीं और 10 वीं की 15 छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान किए। स्कूल यूनिफॉर्म मिलने पर छात्राओं ने प्रसन्नता और जैन के प्रति आभार व्यक्त किया।
जैन ने छात्राओं को नियमित अध्ययन और अनुशासन की प्रेरणा दी और कहा कि अध्ययनकाल में केवल विद्यार्जन पर ही ध्यान केंद्रित करें। शिक्षा हो उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। जैन ने छात्राओं को मोबाइल की आदत से दूर रहने का आव्हान किया। इस दौरान माया मंडलोई,अनिल अरझरे, अनुपमा वर्मा भारती परिहार, सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।