मनासा। तेज बारिश भी भक्तों के उत्साह को नहीं रोक सकी और नगर की धनोतिया कॉलोनी स्थित इच्छापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 44वें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन पूरी भव्यता और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन का सफल संचालन सनातन सत्संग मंडल द्वारा किया गया। भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए और सामूहिक पाठ में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भजनों की प्रस्तुति ने भक्तिरस का संचार किया।
विशेष रूप से उपस्थित विष्णु बारेठ (जूनियर रविन्द्र जैन) ने ष्सुनो सुनो श्रीराम कहानी३ष् जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। साथ ही राज कुमार मारू, कमलेश विजयवर्गीय, ओम सोनी, सत्यनारायण सोनी ने ष्महावीर का वार है, यह सच्चा दरबार है३ष्, ष्दुनिया में देव हजारों हैं, बजरंगबली का क्या कहना३ष्, ष्सियाराम के काज संवारे, करो मेरा उद्धार३ष् जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इन प्रस्तुतियों को विजय उपाध्याय ने संगीत से सजाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ धनोतिया बंधु - घनश्याम, राजमल, पारस, नितेश और संदीप धनोतिया, रामविलास मंडवारिया, घनश्याम धनोतिया (बनी) सहित कालोनीवासियों द्वारा दीप प्रज्वलन व श्रीहनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। पूजा-अर्चना पं. संजय शर्मा द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराई गई।
सनातन सत्संग मंडल द्वारा आयोजन में भारी संख्या में उपस्थित होने पर समस्त सनातन परिवार एवं लाभार्थी परिवारों ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।
अगला, 45वां सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ दिनांक 29 जुलाई, मंगलवार को श्री अन्नपूर्णा मंदिर, मनासा में संपन्न होगा।