मनासा। श्रावण मास के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यानंद पैदल कावड़ यात्रा संघ द्वारा मंशापूर्ण महादेव मंदिर, मनासा से बाबा महाकाल, उज्जैन तक पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 29 जुलाई, मंगलवार से आरंभ होकर 5 अगस्त को संपन्न होगी।
यात्रा की जानकारी देते हुए व्यवस्थापक विजय (नाना) उदासी ने बताया कि इस वर्ष की यात्रा को लेकर संघ द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। यात्रा में भाग लेने के लिए पैदल यात्रियों का पंजीयन कार्य जारी है।
यात्रा का शुभारंभ 29 जुलाई को प्रातः 8 बजे मंशापूर्ण महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर, हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल कांवड़ में भरकर किया जाएगा। इसके बाद बैंड-बाजों, ढोल पार्टी और डीजे के साथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना होगी।
यात्रा का मार्ग नारायणगढ़, पिपलिया मंडी, मंदसौर, जावरा, बड़ावदा, नागदा और खाचरोद होते हुए उज्जैन पहुंचेगा। यात्री 4 अगस्त को उज्जैन पहुंचेंगे और 5 अगस्त को बाबा महाकाल का अभिषेक, पूजन और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद सभी यात्री पुनः मनासा के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिव्यानंद पैदल कावड़ यात्रा संघ ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र पैदल यात्रा में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे अपना पंजीयन विजय (नाना) उदासी या संघ के अन्य सदस्यों से शीघ्रता से करवाएं।