दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में सिंधी समाज के सबसे बड़े ज्योति स्नान महोत्सव के तहत बुधवार शाम सिंधी समाज की 501 महिलाओं ने बहराणा साहिब यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल सभी महिलाएं सिर पर थाल रखकर दीप चल रही थीं। थाल के अंदर जलता हुआ दीपक, धूप बत्ती, फल, फूल समेत समूची पूजन सामग्री रखकर चलीं। सबसे आगे संत लालदास चकरभाटा चल रहे थे।
यात्रा गाड़ीखाना स्थित ज्योति मंदिर से प्रारंभ हुई और वहां से किलाचौक पहुंची। किलाचौक से पटवा तिराहा होते हुए, तलैया मोहल्ला, जनानी अस्पताल होते हुए लाला के ताल पर पहुंची। यहां सिंधी समाज के संत लालदास जी ने पूजन कराया। इसके बाद जलते हुए दीपक को लाल के ताल में विसर्जित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष अन्य श्रद्धालुगण शामिल रहे।