उज्जैन। तराना अनुविभागीय अधिकारी के नाम से ग्राम सुरजपुरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार तराना को ज्ञापन दिया है। जिसमें ग्राम कोटवार के विरुद्ध ग्रामीणजन ने शिकायत की है, शिकायत में बताया कि ग्राम के चौकीदार द्वारा शासकीय गोचर भूमि ओर तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया है। अब मवेशियों को अपना पेट भरने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जानों की माने तो मवेशियों को मार कर शासकीय भूमि से निकाला जाता है। जब ग्रामीणजन इसका विरोध करते है। तो ग्रामीणों से मारपीट की जाती है और धमकाया जाता है। जिससे नाराज ग्रामीण जन तराना तहसील कार्यालय पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।