उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा। मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई (सोमवार) की रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए खोले जाएंगे। इस मौके पर मंदिर प्रशासन हर वर्ष श्रद्धालुओं को सशुल्क शीघ्र दर्शन की सुविधा देता है, लेकिन इस वर्ष अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे या काउंटर से ऑफलाइन। पिछले वर्ष ऑनलाइन टिकट व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस कारण शीघ्र दर्शन टिकट की बिक्री कम रही थी। मंदिर के अधिकारी इस विषय पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं।
सोमवार देर शाम से ही सामान्य श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो जाएगी। रात्रि 12 बजे श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज द्वारा पूजन के बाद दर्शन शुरू होंगे। बता दें कि शीघ्र दर्शन टिकट से प्राप्त राशि महानिर्वाणी अखाड़ा को दी जाती है। नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में केवल एक बार नाग पंचमी पर खोले जाते हैं। इस विशेष अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।