शामगढ़। कभी आपने ऐसा प्रेम देखा है जो सांसों की अंतिम डोर तक एक-दूजे से बंधा हो? मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के गांव मेलखेड़ा से गुरुवार को एक ऐसा ही हृदयविदारक दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
मेलखेड़ा निवासी दयालराम सूर्यवंशी का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था। इलाज हेतु वह अपनी पत्नी कंचन बाई के साथ इंदौर में अपने बेटे के पास रह रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था कृ अचानक ही दिल का दौरा पड़ने से दयालराम का निधन हो गया। पति की इस खबर को सुनकर पत्नी कंचन बाई अस्पताल पहुंचीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने जीवनसाथी को शांत अवस्था में देखा, वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी भी सांसें थम गईं।
प्रेम की पराकाष्ठा
दयालराम और कंचनबाई, दोनों के पार्थिव शरीर को इंदौर से उनके पैतृक गांव मेलखेड़ा लाया गया, जहां परिजनों, ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र की मौजूदगी में दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई।
गुरुवार को जैसे ही दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं, वातावरण शोक और श्रद्धा से भर गया। लोगों की आंखों से अश्रुधारा थम नहीं रही थी।