मनासा। ग्राम देवरी खवासा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति-
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गरोठ विधायक अनिरुद्ध माधव मारू उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश दांगी, बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर एवं जीवन पाटीदार, ग्राम पंचायत रायसिंहपुरा के सरपंच प्रतिनिधि अंबाराम गुर्जर, उप सरपंच मदनलाल पाटीदार, ग्राम सचिव दिनेश जोशी, अमित गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच राजाराम प्रजापत, सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी प्यार सिंह सिसोदिया एवं कमल सिंह सिसोदिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय का समस्त शिक्षकीय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
37 साइकिलों का हुआ वितरण, शेष शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी-
इस अवसर पर कुल 37 छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शेष साइकिलें कुछ समय बाद विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन्हें छात्रों को वितरित किया जाएगा।
विधायक ने छात्रों को दी प्रेरणादायक सीख-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा आप सभी विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहें, मेहनत करें और शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाएं। सोशल मीडिया का उपयोग केवल आवश्यकता अनुसार करें, व्यर्थ समय न गवाएं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने और सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य ने जताया आभार-
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करती हैं।