बागली। मालवा अंचल की सबसे बड़ी 150 किलोमीटर की बोल बम कावड़ यात्रा मां नर्मदा के पवित्र धाराजी तट से भरकर बाबा महांकाल उज्जैन का जलाभिषेक करने के लिए 22 जुलाई से प्रारंभ हुई है। यात्रा 29 जुलाई को महाकाल का जलाभिषेक किया जाएगा। इस के दौरान कावड़ यात्रा पैदल 80 किमी का सफर तय कर गुरुवार शाम को बागली तहसील के चापडा पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम किया गया।
बोल बम के जयकारों के साथ यात्रा जब चापडा बागली रोड पर ऋणमुक्तेश्वर महादेव पर पहुंची तो नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया।
यात्रा ने नगर भ्रमण किया जिस दौरान जगह-जगह फल फ्रूट, सल्फहार, दुग्ध,चाय यात्रियों को वितरण करते हुए कावड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा संयोजक गिरधारी गुप्ता ने बताया कि यात्रा का यह 29 वा वर्ष है।जिसमे देवास सहित अन्य जिले के यात्री भी शामिल हैं। यात्रा में इस वर्ष लगभग 1200 से अधिक की संख्या यात्री सम्मिलित हुए हैं।उन्होंने बताया की कावड़ यात्रा कई उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही है, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संवर्धन, पेड़ लगाओ पर्यावरण की रक्षा आदि शामिल है। कावड़ यात्री प्रत्येक वर्ष जहां-जहां रात्रि विश्राम करते हैं वहां पर पौधा जरूर लगाते है।