गरोठ। गरोठ के गांधी सागर थाने में गुरुवार को अनोखा मामला सामने आया। यहां राजस्थान के एक तांत्रिक के कहने पर एक व्यक्ति पर भैंस चोरी का आरोप लगा दिया गया।
इससे परेशान होकर पीड़ित के बड़े भाई प्रकाश मीणा थाने पहुंचे। उन्होंने तांत्रिक और उसे चोर साबित करने वाले के खिलाफ शिकायत की। प्रकाश के मुताबिक, सावन कोटड़ी निवासी पीरू लाल गुर्जर की भैंस चोरी हो गई। कहीं पता नहीं चलने पर वह अलवर (राजस्थान) के एक तांत्रिक के पास पहुंचा। वहां उसे 54 हजार रुपए दिए। इसके बाद तांत्रिक ने मेरे भाई बंटी मीणा पर चोरी का आरोप लगा दिया।
प्रकाश का कहना है कि मेरे भाई को जबरन चोर बताया जा रहा है। पहले भी उस पर इस तरह के आरोप लगे थे। पुलिस जांच में कुछ नहीं मिला था। कई दिनों से परिवार को परेशान किया जा रहा है। प्रकाश ने कहा कि इस चोरी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारी प्रतिष्ठा खराब की जा रही है। हमें धमकाया जा रहा है।
वहीं जैसे ही पीरु लाल को जानकारी मिली कि उनके खिलाफ गांधी सागर थाने में आवेदन गया है, वे लोग भी आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि धावत बुजुर्ग के बंटी मीणा ने उनकी भैंस चुराई है। राजू और पाचू ने उन्हें भैंस ले जाते हुए देखा है।
मामले में गांधी सागर थाने के उप निरीक्षक दौलत सिंह पंवार ने कहा कि आवेदन आया है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। जांच जारी है। उपनिरीक्षक का कहना है कि किसी ज्योतिष के कहने पर कैसे किसी व्यक्ति को चोर साबित किया जा सकता है। भैंस चोरी को लेकर थाने में दिया गया आवेदन।