पिपलियामंडी। मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशाल पैदल यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ हुआ। यात्रा की शुरुआत कृषि उपज मंडी स्थित बालाजी मंदिर से हुई, जो नगर की प्रमुख चौपाटी तक पहुंची। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस धार्मिक यात्रा में पिपलियामंडी सहित आसपास के गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा मार्ग पर ढोल-धमाकों, बैंड-बाजों और सांवलिया सेठ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
तीन दिवसीय यह यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बनती जा रही है, जिसका समापन मंडफिया स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में होगा। समापन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंडल द्वारा यात्रा मार्ग में भोजन, पानी, चिकित्सा आदि की उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता, समर्पण और सहयोग भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।