मंदसौर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ती पोर्टल पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्री मेंट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवे टॉप क्लास छात्रवृत्ती योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके आनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनिकरण आवेदन) के लिए पोर्टल विगत 25 जून से प्रारंभ है।
प्री मेट्रिक (कक्षा 9वी एवं 10वी) छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अगस्त तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 सितम्बर तक किया जा सकेगा, पोस्ट मेट्रिक (कक्षा 11वी से युजी/ पीजी/डिप्लोमा स्तर) छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अक्टुबर तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा। इसी प्रकार टॉप क्लास छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अक्टुबर तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा।