टीकमगढ़। पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव श्रावण मास में एक बार फिर कांवड़ यात्रा निकालेंगे। शुक्रवार को उन्होंने यात्रा को लेकर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज और क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।
पूर्व विधायक श्रीवास्तव ने बताया कि वे पिछले 16 सालों से लगातार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकालते आ रहे हैं। यह यात्रा का 17वां साल है। पिछले तीन सालों से यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प लेकर निकाली जा रही है।
इस बार 4 अगस्त को टीकमगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत नन्ही टिहरी के मड़खरा तालाब से जल भरकर कांवड़ यात्रा शुरू होगी। एक दिवसीय यात्रा नन्ही टिहरी से शुरू होकर बुडेरा, पठा, पुरानी टिहरी होते हुए शहर में प्रवेश करेगी।
नगर के प्रमुख रास्तों से होते हुए यात्रा शिव धाम कुंडेश्वर तक जाएगी। वहां भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से अभिषेक और पूजन किया जाएगा। भोलेनाथ से जिले की सुख-समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की जाएगी।
श्रीवास्तव ने बताया कि एकदिवसीय यात्रा के अलावा इस बार पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए साल भर यात्रा जारी रहेगी। इसके लिए अलग-अलग चरण तय किए गए हैं। पहले चरण में टीकमगढ़ के 11 तालाबों को शामिल किया गया है।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ टीम बनाकर इन तालाबों की फीडर नहरों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां-जहां फीडर नहर पर अतिक्रमण होगा, वहां स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस तरह साल भर में जिले के 77 तालाबों का भ्रमण किया जाएगा।
उनका उद्देश्य है कि जिले के सभी तालाब अतिक्रमण मुक्त हों। ताकि बारिश का पूरा पानी तालाब में संरक्षित किया जा सके। जिले में लगभग 486 तालाब हैं। अगर साल भर इनमें भरपूर पानी रहा तो जिले के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।