चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन पंचायत समिति चित्तौडगढ, सभागार कक्ष में आलोक रंजन, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने समस्त बीसीएमओ, प्रभारी-सीएचसी को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जावे। आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करे। ओपीडी में आने वाले प्रत्येक पात्र आमजन को योजना से जोडे। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में ई-केवाईसी, कार्ड वितरण, वय वंदना पंजीकरण में लापरवाही नही बरते। लिंगानुपात का आंकलन व विश्लेषण किया जाना सुनिश्चित करे। गर्भवती प्रसूता को प्रसव पूर्व एंव पश्चात् सेवाये उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
सीएमएचओ डॉ ताराचन्द गुप्ता ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारीयो से विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के ब्लॉकवार लक्ष्य और उपलब्धि को लेकर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चर्चा की। उन्होने बताया कि विभागीय गतिविधियो के क्रियान्वयन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जावेगी। टीकाकारण, संस्थागत प्रसव, गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात् जांच, मिसिंग डीलिवरी, आभा आई डी की विस्तृृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करे, उसकी जियो टेंगिंग भी किया जाना सुनिश्चित करे।
डॉ घनश्याम चावला एडीसीएमएचओ (प.क.) ने परिवार कल्याण कार्यक्रम नसबंदी की खण्ड वार समीक्षा की, उन्होने एनक्यूआस, परिवार नियोजन साधनो निरोध, पीपीआईयूसीडी, आयूडी, अंतरा की मांग, आपूर्ति एंव वितरण की प्रगति के बारे विस्तृत चर्चा की। उन्होने उपभोगानुसार मांग पत्र एफपीएलएमआईएस पर अपलोड करने के निर्देश दिये।
डॉ देवीलाल धाकड प्रभारी, जिला औषधि भण्डार ने समस्त बीसीएमओ व प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एमएनडीवाई एंव एमएनजेवाई योजना के प्रभावी गुणवत्तापूर्ण क्रियान्चयन करने के निर्देश दिये। उन्होने एमएनडीवाई एंव एमएनजेवाई योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सार्थक प्रयास किये जाने पर जोर दिया। दैनिक ओपीडी की पर्चीयो का ईन्द्राज ई-औषधि सोफ्टवेयर पर करने के निर्देश प्रदान किये।
डॉ पुनीत कुमार तिवाडी, उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने मौसमी बिमारी डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, स्क्रब टायफस की रोकथाम, बचाव, उपचार, नियंत्रण हेतु दैनिक सर्वे एन्टीलार्वा, एन्टी एडल्ट व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियो को सुचारू आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये।
भरत कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी टीबी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करवाये जाने हेतु निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप गतिविधियो के संचालन पर ध्यान देने की आवश्यकता को बताते हुए निक्षण पोषण योजना के तहत अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाये जाने के निर्देश दिये।
डॉ शिवानी, जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा की । विनायक मेहता, डीपीएम ने बैठक मे प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने सुमन कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया गया।
बैठक में शिक्षा, पीएचईडी, बिजली विभाग के प्रतिनिधि सहित समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, विनायक मेहता, डीपीएमो, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी, डॉ मुनेश कुमार बैरवा डीपीसी, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, शफीक ईकबाल शैख, नरपत सिह, रिंकू मीणा, सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।