चित्तौड़गढ़। हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय छोटी सादड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जागरण ज्योति कलश यात्रा का भाव भिन्न स्वागत किया गया। डॉ दीपक मंडल ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जागरण ज्योति कलश यात्रा महाविद्यालय में के आगमन पर हरीश आंजना महाविद्यालय के अकैडमी डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी, गायत्री परिवार के मार्तंड राव मराठा, हरलाल शर्मा,गीता सोलंकी,ज्योति शर्मा,भगतराव, बाबू लाल शर्मा,हरीश राजपूत महाविद्यालय के प्रोफेसर राहुल जोशी,अजय कुमार यादव, संगीता अग्रवाल,भगवान लाल कामड,गोविंद रजक, मनीष बैरागी,नसरीन आरा, सपना बेस, काजल पंवार,चौथमल,नितेश द्वारा ज्योति कलश दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि अर्पित कर गायत्री मंत्र चरण के साथ पूजा अर्चना की साथ ही क्षेत्र के लिए खुशहाली एवं अच्छी बारिश की कामना की। यह यात्रा अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक,तपोंनिष्ठा,वेदमूर्ति परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखंड दीपक के 100 वर्ष एवं वंदन माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म के 100 वर्ष 2026 में पूर्ण हो रहे हैं इसी क्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से गुरुदेव व माताजी के तप से अनुप्राणित कलश हमारे क्षेत्र में दर्शन के लिए आए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में भावभीन्न स्वागत किया। ज्योति कलश दिव्या कलश के दर्शन पूजन आरती निष्ठा निवारण हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की।