सेगांव। विकासखंड के ग्राम दसनावल में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार की सुबह गांव के शिव टेकड़ी स्थित भोलेनाथ के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना के साथ जनकल्याण कावड़ यात्रा दसनावल से ॐकारेश्वर तक निकाली गई, जिसका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
यात्रियों मे, ॐ यादव, दीपक भालसे, नीलेश यादव, नीरज पाटीदार, अजय यादव दीपक पाटीदार, कैलाश पाटीदार,भूमिक पटेल आकाश नायक, मांगीलाल चौहान, का ग्रामीणों ने स्वागत किया। यात्रा का यह 18 वा वर्ष है। बजरंग दल युवा संघठन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष भव्यता से युवा इसमे भाग ले रहा है।